रांची, अगस्त 11 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के कुटे में सोमवार को हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव के नेतृत्व में हुई। इस दौरान हटिया विस्थापित ग्रामीणों द्वारा अपने हक और अधिकार के लिए भावी रणनीति पर विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब हटिया विस्थापित अपने आंदोलन को तेज करेंगे और ग्रेटर रांची क्षेत्र के विस्थापित गांवों में विकास के नाम पर सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया जाएगा। इसे लेकर 17 अगस्त को बड़ी संख्या में हटिया विस्थापित विधायक आवासीय परिसर में एकदिनी धरना-प्रदर्शन करेंगे। बैठक में समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने कहा आखिर विकास के नाम पर यहां के आदिवासी मूलवासी कब तक कीमत चुकाएंगे। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीब आदिवासी मूलवासी विस्थापित परिवार के लोगों के आवास के साथ उनक...