रांची, जुलाई 20 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के कुटे में रविवार को हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हटिया विस्थापितों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब अपनी हक, अधिकार और अस्तित्व की रक्षा के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। विस्थापित अब ग्रेटर रांची के कोर कैपिटल क्षेत्र में स्थापित सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में क्रमवार आंदोलन करेंगे। इस दौरान आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हजारों विस्थापित विधानसभा का घेराव करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी गांवों में बैठक की जाएगी। अगली बैठक नयासराय मुड़मा मैदान में 25 जुलाई को होगी, जहां आंदोलन की रूपरेखा तय कर भावी कार्यक्रम की तिथि घोषित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने कहा कि बगैर संघर्ष किए हक और अधिकार को...