रांची, मई 25 -- रांची, संवाददाता। रविवार को नयासराय स्थित कालू मैदान में हटिया विस्थापित परिवार समिति के बैनर तले विस्थापितों की एक बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्थापितों ने सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए। समिति ने कहा कि धुर्वा में होने वाले सड़क चौड़ीकरण का एक जून को विरोध किया जाएगा। इस दौरान आनी चौक मंदिर से रेलवे फ्लाईओवर तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। समिति का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सरकार के द्वारा ग्रामीणों को फिर से विस्थापित कर बेघर करने का प्रयास हो रहा है। कोर कैपिटल क्षेत्र में सरकार अब तक जितनी भी भूमि का उपयोग किया है, उसका मुआवजा रैयतों को दे। उत्तरी टुण्डुल एवं दक्षिणी टुण्डुल पंचायत के सभी गांवों को नगड़ी प्रखंड में रहने देने की मांग की गई। समिति ने कहा कि उचित समाधान नहीं न...