रांची, जुलाई 13 -- पिस्कानगड़ी प्रतिनिधि। नगड़ी के कुटे में रविवार को हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से हटिया विस्थापित ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि भविष्य में ग्रेटर रांची के कोर कैपिटल क्षेत्र कुटे, आनी, तिरील, लाबेद मुड़मा आदि गांवों में सरकार जो भी निर्माण करने का प्रयास करेगी उसका ग्रामीण विरोध करेंगे। बैठक में पंकज शाहदेव ने कहा कि सरकार बार-बार विकास के नाम पर यहां के आदिवासी मूलवासी रैयतों को उनकी जमीन से बेदखल कर रही है। धुर्वा के विवेकानंद स्कूल से लेकर नया सराय फ्लाईओवर तक सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगों को फिर से बेघर किया जा रहा है। पहले भी इस क्षेत्र में कई सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं का निर्माण कर लोगों के उनकी जमीन से सरकार बेदखल कर चुकी है। राज्य सरक...