रांची, जुलाई 27 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के कुटे में रविवार को हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाए। क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से एक दिन पूर्व समिति की वार्ता हुई थी और वार्ता काफी सकारात्मक रही। ऐसी स्थिति में विधानसभा घेराव करना उचित नहीं होगा। बैठक में नयासराय स्थित आईआईएम संस्थान का हटिया विस्थापितों द्वारा घेराव करने का निर्णय लिया था। वहीं समिति के महासचिव सह झामुमो के नेता कलाम आजाद ने कहा कि सरकार विस्थापितों की समस्याओं के प्रति गंभीर है बस आप लोग इसी प्रकार का हौसला बनाए रखिए आने वाले समय में विस्थापित को उनका हक जरूर प्राप्त होगा। समिति के सचिव महावीर मुंडा ने कहा कि सभ...