रांची, जुलाई 26 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। हटिया विस्थापित परिवार समिति का प्रतिनिधिमंडल झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से उनके आवास पर मिलकर विस्थापितों की समस्याओं के संबंध में वार्ता की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। वार्ता में रोजगार सहित कई समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने उचित पहल करने को लेकर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव, झामुमो के जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, महासचिव कलाम आजाद सहित महावीर मुंडा, विनय उरांव, फिरोज अंसारी, विलियम पाहन और सोमनाथ तिर्की शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...