रांची, जून 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया लिंक लाइन लोधमा-पिस्का बायपास प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण और इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस प्रोजेक्ट के रैयतों का मुआवजा भुगतान से लेकर आपत्ति समेत अन्य विवादों को दूर करने को कहा है। पूर्व में इस प्रोजेक्ट के प्रभावितों को मुआवजा देने का कार्य शुरू किया गया था। हालांकि अब भी कुछ आपत्तियों का निपटारा नहीं किया गया है। प्रोजेक्ट के लिए नगड़ी अंचल के टिकराटोली और कुदलुम मौजा में 109 लोगों की 48.638 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। टिकराटोली में 25 लोगों की 9.784 एकड़ और कुदलुम में 84 व्यक्तियों की 36.854 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो रहा है। लोधमा-पिस्का लिंक लाइन की अहमियत लोधमा-पिस्का रेल लिंक लाइन राउरकेला से टोरी क...