जामताड़ा, नवम्बर 29 -- हटिया रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश से लगता है जाम मिहिजाम, प्रतिनिधि। रेल पार स्थित लगने वाले साप्ताहिक हटिया परिसर को जाने वाली सड़क पर जाम लगने से लोग परेशान हैं। साप्ताहिक हटिया के दिन मंगलवार और शनिवार को बड़े वाहनों के प्रवेश से जाम लग जाता है। जिससे खरीदारी करने आए स्थानीय लोगों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने कई बार हटिया रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं, परंतु अभी तक इस समस्या का निदान नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...