गुमला, अक्टूबर 4 -- कामडारा, प्रतिनिधि। रेल सुरक्षा बल हटिया द्वारा शुक्रवार को एक नाबालिग बच्ची बरामद की गई। रेल सुरक्षा बल आज लगभग 12 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान नजर एक नाबालिग बच्ची पर पड़ी। जो अकेली और असमंजस की स्थिति में इधर-उधर घूम रही थी । साथ ही घबराई हुई प्रतीत हो रही थी। पूछताछ में उसने अपना नाम पार्वती उरांव, उम्र 17वर्ष, पिता मोतीलाल उरांव, निवासी ग्राम बसुआ, बरहा टोली गुमला बताया। उसने बताया कि पिता द्वारा डांट-फटकार के बाद वह घर से भाग गई थी। वह अपने परिवार का कोई संपर्क नंबर उपलब्ध नहीं करा पाई। आरपीएफ ने तुरंत आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और नाबालिग बच्ची को चाइल्डलाइन रांची मंडल के सुपुर्द किया। इसके माध्यम से आगे की विधिक कार्रवाई और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। कामडारा में दो बाइक में टक्कर, दोनों चा...