रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। हटिया-राउरकेला रेलखंड के कानारोआं स्टेशन के पास हुई मालगाड़ी दुर्घटना से बाधित रेललाइन गुरुवार को सामान्य हुई। रेलखंड पर आवाजाही सामान्य करने को लेकर पूरी रात राहत कार्य चला। इसके बाद सुबह में अप और डाउन लाइन को क्लीयर हो पाया। लेकिन, इस अवधि में हटिया-रांची आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। इस दौरान राउरकेला होकर आने वाली जयनगर एक्सप्रेस, जम्मूतवी और मौर्य एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। वहीं, हटिया-पुरी तपस्वनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दोपहर 2.30 बजे के बजाय शाम 4.30 बजे हटिया से रवाना हुई। हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन शाम 7.05 बजे के बजाय रात 11.05 बजे रवाना हुई। ड्रायवर्ट ट्रेनों के यात्रियों के लिए दी गईं 22 बसें मार्ग परिवर्तित होने पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो दिनों तक ...