रांची, मार्च 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची रेलमंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने गुरुवार को हटिया रेलवे स्टेशन में स्वचालित निरीक्षण यान का उद्घाटन किया। यह पटरियों, पुलों, सुरंगों और अन्य अवसंरचनाओं के निरीक्षण के लिए विशेषयान है। यह ट्रेन बिना किसी इंजन या लोकोमोटिव की सहायता के स्वतंत्र रूप से ट्रैक पर चल सकता है। यह यान रेलवे प्रणाली के सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है। मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता बलराम प्रसाद साहू, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रेया सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता साकेत कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...