रांची, जुलाई 7 -- रांची। प्रमुख संवाददाता हटिया मजदूर यूनियन सीटू से संबद्ध श्रमिक नौ जुलाई को देशव्यापी आंदोलन के तहत हड़ताल पर रहेंगे। संगठन की ओर से दिन के दो बजे एचईसी मुख्यालय भवन के पास सभा सह प्रदर्शन होगा। संगठन के अध्यक्ष सह श्रमिक नेता भवन सिंह ने कहा है कि प्रदर्शन में शामिल होकर एचईसी के श्रमिक देश के मजदूरों के साथ एकजुटता दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आउटसोर्सिंग, फिक्स्ड टर्म इंप्लायमेंट तेजी से चालू हो जाएंगे। स्थायी नौकरी नहीं मिलेगी। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की बैठक आज हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से नौ जुलाई को हड़ताल को लेकर मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे से सेक्टर दो में बैठक होगी। संगठन के महामंत्री सह इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने बताया कि बैठक में हड़ताल को लेकर कार्यक्रम त...