बोकारो, जून 19 -- बुधवार को हटिया पूर्णिया सुपर एक्सप्रेस का पेंटोग्राफ टूटने से कई घंटे तक ट्रेने प्रभावित रही। पेंटो टूटकर गिरने से अचानक बिजली ऑटो कट हो गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सुबह-सुबह बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर कई गाड़ियों का आना जाना होता है। व्यस्त समय में पेंटो टूटने के कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई। ट्रेन पर सवार होने के लिए हटिया पूर्णिया कोशी सुपर एक्सप्रेस के साथ पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, भुनेश्वर धनबाद गरीब रथ व एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस के सवारी पहुंचे हुए थे। ट्रेन लेट होने के कारण कई यात्री परेशान दिखे। पटना जा रहे रजींत ने बताया कि बारिश के कारण काफी समय पहले ही स्टेशन पहुंच गया था। लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण अब स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है। कोशी सुपर एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे बोकारो रेल...