धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद हटिया से चलकर गोमो के रास्ते, पारसनाथ, गया, फतुहा, खुशरोपुर जानेवाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच से चलेगी। एलएचबी रेक में परिवर्तन के बाद ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के चार कोच, इकोनॉमी के दो, छह स्लीपर और पांच जनरल कोच होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...