कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है। 15 सितंबर 2025 से हटिया से खुलने वाली गाड़ी 18826 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस तथा 16 सितंबर 2025 से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी 18825 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन अब पारंपरिक आईसीएफ रेक के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एलएचबी रेक से सफर न केवल अधिक आरामदायक होगा बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी यह बेहतर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...