देवघर, जून 9 -- मारगोमुंडा हटिया परिसर में वर्षों पूर्व निर्मित शौचालय बेकार साबित हो रहा है। शौचालय चालू नहीं रहने से हटिया में आने वाले विक्रेता और क्रेता सहित स्थानीय लोगों को शौच लगने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि मारगोमुंडा में प्रत्येक सप्ताह के रविवार और बुधवार को हटिया लगता है। हटिया लगने के लिए हटिया शेड और शौचालय का निर्माण कराया गया है। हटिया शेड में बैठकर लोग सब्जी दुकान लगाते हैं, लेकिन शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मारगोमुंडा हटिया में आसपास सहित दूर-दराज से किसान सब्जी बेचने के लिए दोपहर के वक्त आ जाते हैं, जिसे देर शाम तक सब्जी बेचने के लिए हटिया में दुकान लगाकर रहना पड़ता है। ऐसे में शौच लगने पर सब्जी विक्रेता को काफी फजीहत का सामना ...