बोकारो, फरवरी 28 -- आरपीएफ की बोकारो इकाई ने गुरुवार को हटिया पटना एक्सप्रेस से अवैध विदेशी शराब भरा लावारिस बैग बरामद किया। शराब भरा बैग ट्रेन के कोच संख्या एस वन व एस टू के बीच बाथरूम के पास रखा था। सर्च करने पर उसने ऑफिसर च्वाइस के 45 बोतल शराब थे, जिसकी कीमत पांच हजार आठ सौ 50 रुपए है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मीना ड्यूटी पर तैनात थी। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर ट्रेन रुकने के उपरांत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें ये सफलता मिली। जप्त अवैध विदेशी शराब आगे की कार्रवाई के लिए जिला उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। बताता चलूं कि दो दिन पूर्व भी बिहार जाने वाली ट्रेन को सर्च कर आरपीएफ ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...