रांची, जून 24 -- रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार मिला है। यह ट्रेन एक जुलाई से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 27 ट्रिप चलेगी। दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से एक नवंबर तक चलेगी। सात जुलाई से चलेगी सांतरागाछी-अजमेर शरीफ स्पेशल ट्रेन रेलवे प्रशासन ने सांतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन वाया रांची को भी अवधि विस्तार दिया है। यह ट्रेन सात से 28 जुलाई तक कुल आठ ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछ़ी से रवाना होगी। वहीं, अजमेर से यह ट्रेन 10 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...