रांची, सितम्बर 16 -- रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार किया गया है। हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन दो अक्तूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को हटिया से 26 ट्रिप रवाना होगी। दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन तीन अक्तूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। अहमदनगर रेलवे स्टेशन अब अहिल्यानगर रेलवे स्टेशन से होगा रांची। मध्य रेलवे के पुणे मंडल अंतर्गत आने वाला अहमदनगर रेलवे स्टेशन अब औपचारिक रूप से अहिल्यानगर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस स्टेशन का कोड एएनजी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...