जामताड़ा, सितम्बर 23 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि दुर्गा पूजा के निकट आते ही तैयारियों को लेकर पूजा स्थल में पंडाल निर्माण व मंदिर रंगरोगन का कार्य तेजी से जारी है। जिले में कई जगहों पर भव्य पंडाल के निर्माण के साथ ही मां दुर्गा की पूजा होती है। इसी में से एक रेल पार स्थित हटिया दुर्गा मंदिर है। इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। हटिया में वर्ष 1930 में पूजा की शुरूआत की गयी थी। पूजा की शुरूआत बंगाली समाज के स्वर्गीय सुप्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक पारस नाथ बनर्जी और बुद्धा बनर्जी ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ की थी। जानकार बताते हैं कि पारस नाथ बनर्जी बिहार के जमालपुर में होने वाली दुर्गा पूजा में हर वर्ष शरीक होते थे। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों को हटिया परिसर में दुर्गा मंदिर निर्माण कराने की बात कही और साल 1930 मे...