दरभंगा, सितम्बर 8 -- बेनीपुर। बेनीपुर हटिया गाछी स्थित महादलित टोले में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का रविवार को विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार 'न्याय के साथ विकास' के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई नई स्वरोजगार योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को पहले चरण में 10 हजार और बाद में व्यवसाय स्थापित करने के लिए 2 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। मौके पर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, पूर्व उपप्रमुख प्रेम कुमार झा, पूर्व पार्षद विनोद धनकार, पूर्व जिला पार्षद विष्णु देवराम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...