गया, दिसम्बर 21 -- गया जंक्शन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त सर्च अभियान के दौरान 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से 24 केन विदेशी शराब बीयर बरामद की। ट्रेन के कोच संख्या एस-03 के शौचालय के पास देखा कि प्लास्टिक में लपेटा एक थैला छिपा कर रखा हुआ है। आस-पास मैजुद यात्रीयो से पुछ-ताछ करने पर किसी ने अपना नहीं बताया। थैला की जांच करने पर 24 केन अंग्रेजी शराब बियर मिला। इसपर फोर सेल इन पंश्चिम बंगाल लिखा हुआ था। इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...