जमशेदपुर, मई 5 -- जमशेदपुर। टाटानगर से हटिया, बिलासपुर और बरकाकाना की ट्रेन कल रद्द रहेगी। सीनी और कांड्रा के बीच ब्लॉक के कारण यह आदेश आया है। बताया जाता है कि, ब्लॉक के दौरान रेलवे लाइन सिग्नल समेत अन्य तरह के परिचालन यंत्रों को दुरुस्त करेगा। इसके साथ ही यार्ड विस्तार के काम होंगे। दूसरी ओर आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण भी ट्रेनों को बदले मार्ग पर चढ़ने और परिचालक दूरी कम करने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से पहले आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...