आरा, अगस्त 17 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो के शहीद भवन में रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर ट्रेनर उपस्थित निर्वाचक निबंधक सह एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने 196 तरारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बीएलओ को आयोग का निर्देश बताया। आयोग के निर्देश के मुताबिक एक अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। प्रारूप में नाम हटाये गये हैं। हटाये गये नाम का कारण समेत नया प्रारूप अस्तित्व में आया है। कारण समेत हटाये गये नामों की सूची प्रकाशित की जायेगी। प्रकाशित सूची में मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रवृष्टि वालों का नाम शामिल है। प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, पंचायत भवन, नगर निकाय कार्यालय के अलावा बूथों पर सूची सार्वजनिक की जायेगी और सभी जगह बीएलओ मौजूद रहेंगे। मौके पर सीओ लखेन्द्र क...