पटना, अगस्त 2 -- भाकपा ने चुनाव आयोग से प्रारूप मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं की बूथवार सूची प्रकाशित करने की मांग की है। शनिवार को जारी बयान में भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि 18 वीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रकाशित की गई प्रारूप मतदाता सूची से 65.64 लाख मदाताओं के नाम भारत निर्वाचन आयोग ने धांधली कर वेबजह काट दिया है। इसकी भाकपा तीखी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि हटाए गए मतदाताओं में सभी गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक हैं। जो अपनी रोजी-रोटी के लिए बिहार से बाहर गए हैं। भाकपा के राज्य सचिव ने कहा कि हटाये गये सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने के लिए पार्टी 10 अगस्त तक मतदान केन्द्रों पर गहन जनसंपर्क अभियान चलायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...