बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- आएं अपनी नदी बचाएं: व्हाट्सएप संवाद : हटाया जाए अतिक्रमण, गाद की सफाई कराकर नदियों को बनाया जाए जीवनदायिनी जगह-जगह पर बनाया जाए छिलका, ताकि पानी का ठहराव हो सके लम्बे समय तक नदियों में पानी की कमी से गहरा रहा संकट, पेड़-पौधे सूख रहे व हरियाली खत्म हो रही ये हो उपाय तो संकट होगा खत्म: 1. नदियों के किनारों पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जाए। 2. गाद की सफाई करायी जाए, ताकि पानी का ठहराव हो सके। 3. नदियों से जुड़े आहर-पइन व नहरों का जीर्णोद्धार कराया जाए। 4. नदियों में हो रहे अवैध मिट्टी और बालू के खनन पर रोक लगे। 5. बड़ी नदियों से छोटी नदियों में पानी आसानी से आये, इसकी पहली करनी होगी। 6. मुहाने नदी के बंद मुंह को खुलवाया जाए, ताकि, 8 प्रखंडों में पटवन सहज हो सके। 7. जगह-जगह पर नदियों में छिलका बनाया जाए, ताकि पानी का ठ...