साहिबगंज, सितम्बर 16 -- साहिबगंज। जिला समन्वय समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में एसपी अमित कुमार सिंह, डीएफओ प्रबल गर्ग सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय में लंबित वादों की समीक्षा की गई। डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को समय पर प्रतिशपथ पत्र दायर करने के निर्देश दिये। कारा व न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था तथा जिला सुरक्षा समिति से जुड़े विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खनन से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए डीसी ने साहिबगंज व राजमहल एसडीओ को निर्देशित किया कि शहर में विभिन्न स्थलों पर अवैध रूप से बने बालू डंपिंग यार्ड को शीघ्र हटाया जाए। साथ ही बालू डंपिंग यार्ड संचालकों पर केस दर्ज कर विधि सम्मत कार्रव...