दरभंगा, नवम्बर 19 -- दरभंगा। दरभंगा जंक्शन के उत्तर पश्चिम भाग में गेस्ट हाउस के पीछे लगभग चार दशक पुराना मोबाइल टावर हटाने के क्रम में टूटकर गिर गया। जंक्शन परिसर में इस मोबाइल टावर को करीब 40 वर्ष पूर्व बनाया गया था। धीरे-धीरे भीड़भाड़ का इलाका बढ़ता गया और इससे कई तरह के हादसे की आशंका की बात होने लगी। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से इस टावर को यहां से हटाने का निर्णय लिया गया। रेलवे की ओर से विधिवत ढंग से इसे हटाने के लिए निविदा प्रकाशित की गई। विधिवत ढंग से निविदा का कार्य पूरा हुआ। इसके बाद नालंदा की एक कंपनी को इस टावर को हटाने का ठेका दिया गया। छठ महापर्व से पूर्व ही इस कार्य को शुरू किया जाना था, लेकिन विभिन्न कारणवश कार्य रुक गया। सोमवार से टावर को हटाने का काम शुरू हुआ। टावर के ऊपर के भाग को काटकर हटाने के क्रम म...