संभल, फरवरी 15 -- संविदा बिजली कर्मचारियों को हटाए जाने की सूचना पर उनमें रोष व्याप्त है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संविदा कर्मियों ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के बैनर तले अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि वह आउट सोर्सिंग के माध्यम से बिजली विभाग में कार्य कर रहे हैं। जनपद में करीब 208 संविदा कर्मी अनुबंधन के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अब उनको गलत बताते हुए एक पत्र हटाने के लिए जारी किया गया। जिसको लेकर संविदा कर्मियों में रोष व्याप्त है। बिजली विभाग को इस तरह सेवाएं देर रहे संविदा कर्मियों को हटाया जाना निंदनीय है। जबकि जिस कंपनी से अनुबंध हुआ है उसने मासिक वेतन भी नहीं दिया है। दो माह का ईपीएफ भी शेष है। इसको लेकर संविदा ब...