गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर। थानों और चौकियों में तैनात जिन पुलिसकर्मियों पर फरियादियों से खराब व्यवहार, धन उगाही या दुर्व्यवहार की शिकायतें हैं, जल्द ही उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिछले छह माह में दर्ज शिकायतों की गहनता से जांच की जा रही है। सोमवार को इसी अभियान के तहत 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए। डीजीपी ने अधिकारियों को फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार सुनिश्चित करने और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रेंज स्तर पर सूची तैयार की जा रही है और बार-बार शिकायतों में आने वाले पुलिसकर्मियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...