गोरखपुर, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश पुलिस अब उन पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है जिन पर फरियादियों के साथ खराब व्यवहार, दुर्व्यवहार या धन उगाही की शिकायतें हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इस संबंध में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। पिछले छह महीनों में प्राप्त शिकायतों की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर सोमवार को 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। DGP ने साफ किया है कि पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति सरल और सहयोगपूर्ण होना चाहिए। अगर कोई भी पुलिसकर्मी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस अभियान के तहत रेंज स्तर पर ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके खिलाफ बार-बार शिकायतें मिल रही हैं। इस कदम का उद्देश्य पुलिस की छवि सुधारना और आम जनता के बीच विश्वास बहाल करना है।...