बरेली, नवम्बर 14 -- फोटो : बीएलवाई 67 बरेली। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ ने मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश को मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से सभी ने 72 घंटे कार्य बहिष्कार व मनमानी छटनी में हटाए गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग की। इसके अलावा 55 वर्ष की आयु सीमा का गलत इस्तेमाल, जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई न करने, ईपीएफ घोटाले की जांच लंबित रखने और घायल कर्मचारियों को कैशलेस उपचार न देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। कर्मचारियों ने मीटर रीडरों को निर्धारित पारिश्रमिक न मिलने और स्मार्ट मीटर लगने के बाद उन्हें समायोजित करने के बजाय हटाने का भी विरोध किया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव के अलावा सचिन कुमार, मोहित कुमार, बड्डन अल्वी, प्रेमपाल, वसीम अख्तर, मुनीस, विजयपाल आदि रहे।

हिंदी हि...