बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। धरने के बाद अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष राम सकल मौर्या ने कहा कि संगठन की मुख्य मांग है कि छंटनी के नाम पर जिन संविदा कर्मियों को हटाया गया है, उन्हें काम पर वापस लिया जाए। जिस तरह से उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है, इसे देखते हुए संविदा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि 23 मई व चार सितंबर को प्रबंधन के साथ संगठन के पदाधिकारियों की हुई बैठक में जो सहमति बनी थी, उसका पालन कराया जाए। संविदा कर्मियों को 55 वर्ष पर काम से हटा दिया जा रहा है, जबकि उनसे 60 साल तक काम लिया जाना चाहिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर मेसर्स...