समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- क्षर भारत मिशन में नियोजन के तहत प्रेरक बहाल किये गए थे, वर्ष 2018 में उन्हें सरकार ने हटा दिया। फिलहाल वे बेरोजगारी की दंश झेल रहे हैं। जिले में ऐसे प्रेरकों की संख्या करीब 7 सौ है और राज्य में यह आंकड़ा 17 हजार के करीब है। करीब साढ़े 7 वर्षों तक कार्य करने वाले अभी सड़क पर हैं। कई प्रेरक परिवार सरकार के भराेसे अब तक है। नौकरी की आश अब भी टूटी नहीं है। जिसके कारण कोई दूसरा कार्य भी नहीं किया। इसका असर बच्चों के अच्छी परिवरिश पर दिखा। कई प्रेरक तो अब भुखमरी की ओर अग्रसर है। तो कई प्रेरक स्वर्ग सिधार चुके हैं। प्रेरक प्रीतम कुमार साह ने कहा कि कार्य के दौरान स्कूल अवधि में शिक्षा देने के अलावा अन्य विभागीय निर्देशो का भी निर्वहन किया। लेकिन 31 मार्च 2018 के बाद सेवा विस्तार नहीं मिलने के कारण सभी को घर बैठना मजबूरी बन...