छपरा, अगस्त 19 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम न्यायादेश के आलोक में सूचित किया गया है कि ऐसे निर्वाचक जिसका वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाशन के पूर्व) की निर्वाचक सूची में शामिल है लेकिन एक अगस्त 2025 को प्रकाधित प्रारूप सूची में शामिल नहीं है, वैसे सभी निर्वाचकों की सूची जिला अन्तर्गत विधान सभा मतदान केन्द्रवार कारण सहित मृत,स्थायी रूप से स्थानांतरित ,अनुपस्थित , दोहरी प्रविष्टि जिलान्तर्गत जिला की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है।ऐसे सभी निर्वाचक, जो प्रारूप सूची में शामिल नहीं हैं, अपने ईपिक संख्या अथवा विधानसभा व भाग संख्या के माध्यम इस सूची में कारण सहित अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एक अगस्त.2025 प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल नहीं होने वाले ऐसे निर्वाचकों से संबंधित सूची सभी प्रखण्ड कार्यालयों ,पचाय...