मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में स्थायी शिक्षक के आने के बाद हटाए गए आठ अतिथि शिक्षकों की फिर से बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। विवि सूत्रों के अनुसार, इस मामले में विवि में बैठक भी हो चुकी है। सभी शिक्षक हिंदी विषय के हैं। जिन कॉलेजों में हिंदी की सीट खाली होगी वहां इनको समायोजित किया जाएगा। लंबे समय से ये शिक्षक अपने समायोजन की मांग विवि प्रशासन से कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...