लखनऊ, अगस्त 7 -- 17 जुलाई को धरना प्रदर्शन के बाद हटवाई गई थी गुमटी हटने के दो दिन बाद सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं ने मौके पर पहुंचकर जताया था विरोध निगोहां, संवाददाता। निगोहां के नदौली गांव के पंचायत भवन के मुख्य गेट के सामने से हटवाई गई हिस्ट्रीशीटर की गुमटी टिन शेड राजनीतिक साख का विषय बन गई है। ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद जिस गुमटी को पुलिस और प्रशासन ने हटवाया था गुरुवार को गुमटी वहीं पर फिर रख दी गई। इसको लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर विरोध दर्ज कराया है। नदौली गांव के पंचायत भवन के मुख्य गेट के सामने रखी एक लकड़ी की गुमटी उस समय चर्चा में आ गई जब उसे हटवाने के लिए ग्राम प्रधान रीना सिंह अपने समर्थकों के साथ 17 जुलाई को मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय पर धरने पर बैठ गईं। उनके समर्थन में प्रधान संघ भी आ गय...