सुपौल, दिसम्बर 28 -- पिपरा, एक संवाददाता भगीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित सात दिवसीय अवध प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल हटबरिया और वीरपुर के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वीरपुर ने 19.4 ओवर में 198 रन बनाए। टीम के लिए अमित ने 23 गेंद में 42 रन (3 छक्के, 4 चौके), फिल्तोश ने 26 गेंद में 38 रन (3 छक्के, 3 चौके) और गुरुशरण ने 21 गेंद में 28 रन (2 छक्के, 3 चौके) बनाए। हटवेरिया की ओर से सोनू ने 4 विकेट लिए, जबकि गुंजन और जमाल ने 2-2 विकेट और मेहूदीन सुनील ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हटबरिया की टीम ने 19.3 ओवर में 199/9 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। टीम के लिए आफताब ने 36 गेंद में नाबाद 84 रन (10 छक्के, 4 चौके), मेहदीन ने 17 गेंद में 47 रन (6 छक्के, 2 चौके) और पिंटू आलोक ने 33 रन...