मधुबनी, अगस्त 3 -- घोघरडीहा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत हटनी चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान को अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की देर रात निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना 1 अगस्त की देर रात की बताई जा रही है। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान का शटर तोड़ा और भीतर रखे कीमती सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली। दुकान मालिक के अनुसार, अलमारियों में रखे आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। चोरी की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और कहा है कि शीघ्र ही आरोपियों की पहचान की जाएगी। दुकानदार की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से...