पटना, अप्रैल 20 -- हज यात्रियों को डरना नहीं चाहिए और खुद को अल्लाह का मेहमान समझना चाहिए। हज के लिए आपने जो पैसा और समय लगाया है, उसका सदुपयोग करें ताकि हज की यह यात्रा आपको जन्नत में प्रवेश दिला सके। हज से लौट कर समाज की बुराइयों को दूर करें। ये बातें टेकारी रोड स्थित मरकजे इस्लामी में रविवार को हज प्रशिक्षण शिविर के दौरान जमात-ए-इस्लामी हिंद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने आजमीने हज को हज और हज यात्रा के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए कहीं। वहीं, बिहार राज्य हज कमेटी के सीईओ मोहम्मद राशिद हुसैन ने कहा कि सभी हज यात्रियों का फ्लाइट शेड्यूल आ गया है। इस वर्ष उड़ान कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। सऊदी सरकार के निर्देशों के अनुसार हज यात्रियों को निर्धारित उड़ान के अनुसार ही यात्रा कर...