लोहरदगा, फरवरी 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। हज्जे बैतुल्लाह पर लोहरदगा से जाने वाले जायरिनों के लिए कुड़ू बस स्टैंड के निकट मंगलवार को ट्रेनिंग कैम्प का आयोज किया गया। इसमें लोहरदगा और रांची जिले के तकरीबन दो सौ लोग शामिल हुए। हज और उमरा के फर्ज बताए गए। साथ ही एहराम बांधने का सही तरीका बताया गया। कैम्प में मो असलम, मुस्ताक अली अहमद, असगर साहब, शमशेर कुरैशी,जान मोहम्मद, मुस्ताक अहमद, तैय्यब अंसारी, मोहम्मद हसन, मोहम्मद ताबिश, हाजी रहीम, अब्दुल अजीज,शेख कलीम, आदि शामिल हुए। जबकि अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रउफ, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, अनवर अंसारी और कुड़ू के भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य ज़फ़र खान आदि मौजूद रहे। अगला ट्रेनिंग कैम्प पंडरी में 23 फरवरी को होगा। बताते चले कि इस बार झारखंड से हज में लगभग 1500 लोग ही जा रहे हैं। जबकि झार...