सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। हज-2025 के हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा (सऊदी रियाल) की सुविधा देने के लिए हज आउस लखनऊ के प्रशासनिक भवन में स्टेट बैंक आफ इंडिया का काउंटर लगाया गया है। यहां से हज यात्री भारतीय मुद्रा देकर विदेशी मुद्रा ले सकते हैं। इसके लिए कई प्रपत्र की आवश्यकता होगी। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय ने दी। उन्होंने बताया कि लगने वाले प्रपत्र में हज यात्रियों के पासपोर्ट, आधारकार्ड, पैनकार्ड की फोटोप्रति, हज कमेटी आफ इंडिया की वेबसाइड से वर्तमान स्टेटस की प्रिंटआउट आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...