फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- फिरोजाबाद। मदीना कॉलोनी स्थित इस्लामिक सेंटर पर शनिवार को हज-2025 का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। मास्टर ट्रेनरों ने हज यात्रियों को यात्रा के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ. केके वर्मा एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मास्टर ट्रेनर मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने हज यात्रियों को कंम्प्यूटर स्लाइड के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज कमेटी आफ इंडिया रियाल नहीं देगा। हज यात्री को रियाल के लिए फॉरेन ट्रैवल कार्ड एवं बैंक से रियाल को लेना होगा। इस वर्ष हज यात्रियों को मदीना में मरकाजिया में रहने का मौका मिलेगा। मक्का के गांव मीना में हज यात्रियों को शिविर मिलेंगे। हज यात्रियों को पहले मदीना ले जाया...