बस्ती, अप्रैल 22 -- बस्ती। इस साल हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को शिविर लगाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई गई और टीकाकरण किया गया। नगरीय स्वास्थ्य टीम ने जामिया हनफिया मदरसा तुर्कहिया में टीकाकरण किया। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि हज यात्रा पर जाने वाले 60 यात्री पंजीकृत हैं। शिविर में 49 यात्रियों को मेनिंगोकोकल टीका लगाया गया और पोलियो वैक्सीन भी पिलाई गई। वहीं 60 वर्ष से ऊपर के सात लोगों को हिमोफिलस इनफ्लुएंजा की वैक्सीन भी लगाई गई। एएनएम रोजी, एएनएम अनुराधा सिंह ने टीकाकरण किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. अजीत कुमार कुशवाहा, डॉ. नदीम अहमद, डॉ. फारूक, अब्दुल वारिस, आनंद गौरव शुक्ला आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि जिनका टीकाकरण किया गया और उनके स्वास्थ्य क...