साहिबगंज, अप्रैल 27 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउस के नीचे भवन में शनिवार को स्वास्थ विभाग की ओर से हज यात्रियों का टीकाकरण हुआ। इसमें मुख्य रूप से डॉ. अमित कुमार शामिल हुए। स्वास्थ कर्मियों ने इस साल हज पर जाने वाले 27 लोगों को इंफ्लूएंजा व मेनिनजाइटिस का टीका एवं पोलियो की खुराक दी । उधर, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 51 हज यात्रियों को इंफ्लूएंजा व मेनिनजाइटिस का टीका एवं पोलियो की खुराक दी गई । इनमें 31 पुरुष और 20 महिला शामिल हैं। बताया जाता है कि दो हजयात्री ने रांची में ही इंफ्लूएंजा व मेनिनजाइटिस का टीका एवं पोलियो की खुराक ले ली है। इधर, हजयात्रा कमेटी के जिला को-ऑर्डिेनेटर अनवर अली ने बताया कि इससाल जिला से कुल 80 आजमीने हज हज यात्रा पर जाएंगे। इसमें 53 पुरुष व 27 महिलाएं हैं। मौके पर स्कूल संस्था के जिला को कोऑर्डिनेटर र...