प्रयागराज, अप्रैल 11 -- मक्का मदीना में पाक सफरे हज पर जाने वाले वरिष्ठ हज यात्रियों के सहायकों को दोहरा सवाब मिलेगा। एक तो वे बुजुर्ग जायरीनों को मुबारक सफर करवाएंगे तो दूसरा उन्हें खुद इस सफर में शामिल होने का सवाब मिलेगा। हज पर जाने वाले जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक हैं उनके साथ एक सहयोगी भी जाएंगे। मक्का मदीना पहुंचकर वह हज के अरकान अदा कराने में उन्हें सहयोग करेंगे। जायरीनों के साथ उन्हें भी हज के अरकान अदा करने का मौका मिलेगा। खुद्दामे हज कमेटी के महासचिव हाजी मोईन अहमद खान ने बताया कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक-एक सहयोगी सफरे हज पर जाएंगे। जियारते मदीना के अरकानों की दी जाएगी जानकारी हज यात्रियों को ट्रेनिंग देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में हज यात्रियों को तीसरी ट्रेनिंग 16 अप्रैल को नूरउल्लाह रोड स्थित पालकी गेस्ट ह...