पीलीभीत, अप्रैल 10 -- वर्ष 2025 में जिला से हज यात्रा पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए हज शिविर आयोजित किया जाएगा। हाफिज अखलाक अहमद की ओर से एक हज प्रशिक्षण शिविर 12 अप्रैल को शनिवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक हिना पैलेस कचहरी रोड पीलीभीत में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी हज यात्री आमंत्रित हैं। शिविर में जनपद के हज ट्रेनर के बाहर से उलेमा एवं शहर काज़ी पधार रहे हैं, जो हज यात्रियों को हज एवं उमरे में होने वाली सभी कार्यों की तफसील से जानकारी से अवगत कराएंगे। हाफिज अखलाक अहमद हज यात्रियों का हर तरह से सहयोग करेंगे एवं उन्हें हज का तरीका भी बताएंगे। यह हज शिविर मौलाना कारी मोहम्मद आरिफ़ की निगरानी में जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...