मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- मुजफ्फरपुर। हज यात्रा में शामिल भारतीय यात्रियों को बेहतर इलाज सुविधा देने के लिए बिहार के नौ डॉक्टरों को दिल्ली भेजा जा रहा है। ये डॉक्टर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में अस्थायी प्रतिनियुक्त होंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शंभू शरण ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जन और भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि चयनित डॉक्टरों को समय पर कार्यमुक्त किया जाए, ताकि वे तय समय पर मंत्रालय के सामने उपस्थित हो सकें। हज ड्यूटी के लिए जिन डॉक्टरों का चयन हुआ है, उनमें औराई सीएचसी के डॉ. इरतिजा कमाल, पटना के दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. मनौवर सूफियान फैजी, पालीगंज पीएचसी के डॉ. सैयद यासिर हबीब, पंडारक पीएचसी के डॉ. इकबाल खान, पश्चिम चंपारण के बगहा-2 पीएचसी के ...