रुडकी, मई 6 -- हज यात्रियों के मंगलवार को टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरिद्वार और पौड़ी जिले के हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। कलियर हज हाऊस में चयनित 322 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में पहुंचे निवर्तमान हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद, विधायक हाजी फुरकान अहमद, पूर्व हज समिति अध्यक्ष हाजी राव शेर मोहम्मद, जीएसटी के सहायक आयुक्त मो. इमरान मलिक, हरिद्वार आर्युवेद मेडिकल कॉलेज एंड रीसर्च सेंटर के प्रबंध निदेशक मुबारक अली ने हज यात्रियों को यात्रा के तरीकों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...