लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- लखीमपुर, संवाददाता। हज यात्रा 2026 के लिए इच्छुक यात्रियों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। जिले से हज यात्रा में आवेदन करने वाले लोग राज्य हज समिति की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.i n पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ता को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय पासपोर्ट की फोटो, पहले और अंतिम पृष्ठ की स्कैन कॉपी, एयर टिकट व बैंक खाते की पासबुक की प्रति, कोविड सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण-पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। आवेदन ...